पुरूष और महिला टीमों के हाई परफोरमेंस निदेशक होंगे सांटियागो निवा

Santiago Nieva now High Performance Director of men’s and women’s teams
[email protected] । Sep 26 2017 10:47AM

भारत के पुरूष मुक्केबाजी कोच सांटियागो निवा को पुरूष और महिला दोनों का हाई परफोरमेंस निदेशक जबकि महिलाओं के मुख्य कोच जीएस संधू को राष्ट्रीय कोचों के आयोग का निदेशक बनाया गया।

नयी दिल्ली। भारत के पुरूष मुक्केबाजी कोच सांटियागो निवा को पुरूष और महिला दोनों का हाई परफोरमेंस निदेशक जबकि महिलाओं के मुख्य कोच जीएस संधू को राष्ट्रीय कोचों के आयोग का निदेशक बनाया गया। यह फैसला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की यहां शाम हुई कार्यकारी बैठक में लिया गया। महिला टीम के विदेशी कोच स्टेफाने कोटालोर्डा ने यहां आने के एक महीने के अंदर वेतन के भुगतान में देरी की शिकायत करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके कुछ दिन बाद आज निवा को हाई परफोरमेंस निदेशक नियुक्त करने का फैसला लिया गया। निवा ने कहा, ‘‘मैं दोनों कामों की जिम्मेदारी निभा सकता हूं। मैंने स्वीडन में भी यही भूमिका अदा की थी लेकिन निश्चित रूप से यहां उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।’’

यह पूछने पर कि समय प्रबंधन मुश्किल होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मुझे पुरूष और महिला शिविरों में जाने के लिये समय से जूझना होगा क्योंकि पुरूष शिविर पटियाला में तो महिला शिविर दिल्ली में है। लेकिन मुझे लगता है कि इससे निपटा जा सकता है और मुझे परिणाम देने का भरोसा है।’’ निवा ने इस साल अप्रैल में पुरूष टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं पुरूषों के दो मुख्य कोचों में से एक शिव सिंह को महिला शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उनके अलावा एस आर सिंह पुरूष टीम के संयुक्त मुख्य कोच थे लेकिन अब वही मुख्य कोच होंगे। संधू को वियतनाम में दो नवंबर से होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप से दो महीने से कम समय पहले कोचिंग का निदेशक बनाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़