सरदार की मौजूदगी से अन्य खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा: मनप्रीत सिंह

Sardar Singh''s presence during Champions Trophy will act as motivation for players, says Manpreet
[email protected] । Jun 20 2018 4:45PM

भारतीय हाकी टीम के अहम सदस्य मनप्रीत सिंह को कप्तानी गंवाने का कोई मलाल नहीं है और उन्हें लगता है कि अनुभवी मिडफील्डर सरदार सिंह की टीम में मौजूदगी आगामी एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

बेंगलुरु। भारतीय हाकी टीम के अहम सदस्य मनप्रीत सिंह को कप्तानी गंवाने का कोई मलाल नहीं है और उन्हें लगता है कि अनुभवी मिडफील्डर सरदार सिंह की टीम में मौजूदगी आगामी एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। चैम्पियंस ट्राफी नीदरलैंड के ब्रेडा शहर में 23 जून से खेला जाएगा। सरदार को एक समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में गिना जाता था लेकिन गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में निराशाजनक चौथे स्थान पर रही थी।

सरदार ने हालांकि उम्मीद नहीं छोड़ी और राष्ट्रीय शिविर में कोच हरेन्द्र सिंह को प्रभावित कर टीम में वापसी की। मनप्रीत ने नीदरलैंड रवाना होने से पहले कहा, ‘मिडफील्ड में सरदार बेहद अनुभवी है। मिडफील्ड में उनकी मौजूदगी दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। वह लंबे पास देने में माहिर है।’ राष्ट्रमंडल खेलों में मनप्रीत टीम के कप्तान थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण चैम्पियंस ट्राफी में यह जिम्मेदारी पीआर श्रीजेश को दी गयी है लेकिन उन्हें कप्तानी गंवाने कोई मलाल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे कप्तानी खोने का कोइ मलाल नहीं है। जब मैं कप्तान था तो टीम की योजना के मुताबिक खेलता था। खिलाड़ी के तौर पर भी मेरा काम यही होगा। श्रीजेश पहले भी टीम के कप्तान थे और वह अनुभवी खिलाड़ी है। मुझे कप्तानी के बारे में अभी भी बहुत कुछ सीखना है।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़