एशियाई कप में छठे स्थान पर रहे साथियान, विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

sathiyan-sixth-in-asian-cup-qualifying-for-world-cup

चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने 11-4 11-8 11-8 14-12 की जीत से पांचवां स्थान हासिल किया। स्थानों के लिये हुए इस मैच में हार के बावजूद पहली बार एशियाई कप में खेल रहे साथियान ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया जो 18 से 20 अक्तूबर तक चीन के चेंगडू में आयोजित होगा।

योकोहामा।भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने रविवार को यहां आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप में पाचवें से आठवें स्थान के लिये हुए मुकाबले में छठे स्थान पर रहकर विश्व कप का टिकट कटाया। साथियान ने शनिवार को दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के चुन टिंग वोंग को हराकर उलटफेर किया था। 

इसे भी पढ़ें: जी. साथियान बने ITTF रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी

लेकिन वह चीनी ताइपे के 17 साल के लिन युन जू के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और हार गये। चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने 11-4 11-8 11-8 14-12 की जीत से पांचवां स्थान हासिल किया। स्थानों के लिये हुए इस मैच में हार के बावजूद पहली बार एशियाई कप में खेल रहे साथियान ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया जो 18 से 20 अक्तूबर तक चीन के चेंगडू में आयोजित होगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़