सौरभ चौधरी ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

Saurabh Chaudhary strikes gold with world record
[email protected] । Jun 27 2018 8:30AM

भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आज जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 243 .7 अंक जुटाए।

नयी दिल्ली। भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 243 .7 अंक जुटाए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लिए आठवां स्वर्ण पदक जीतने वाले सौरभ ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 24 शाट के बाद कोरिया के लिम होजिन (239.6) को 4.1 अंक से पछाड़ा। होजिन को रजत पदक मिला।

चीन के वांग झेहाओ ने 218.7 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। इस स्पर्धा का पिछला जूनियर विश्व रिकार्ड झेहाओ के नाम था जिन्होंने इस साल सिडनी में पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 242.5 अंक जुटाए थे। फाइनल में पहुंचे एक अन्य भारतीय अनमोल जैन 199 . 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन में सौरभ ने 583 अंक के साथ तीसरा जबकि अनमोल ने 580 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।

सौरभ, अनमोल और अभिषेक आर्य ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1730 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन सिंह चीमा, गौरव राणा और उदयवीर सिद्धू की टीम को कांस्य पदक मिला। महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर पांचवें जबकि देवांशी राणा आठवें स्थान पर रहीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़