सहवाग की चाहते, विराट के बाद कोई गेंदबाज बने भारतीय कप्तान

Sehwag''s wish, after Virat, a bowled Indian captain
[email protected] । Apr 6 2018 8:14PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बने।

मोहाली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बने। सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को होने वाले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। सहवाग से पूछा गया कि उन्हें किंग्स इलेवन के कप्तान के रूप में रविचंद्रन अश्विन से क्या उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनके साथ खेला हूं और मैं जानता हूं कि उनकी कैसी मानसिकता है। वह पंजाब टीम के कप्तान के लिये सही पसंद हैं।’’।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं गेंदबाजी कप्तान का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैंने कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम को कप्तान के रूप में देखा है। भारत में आप आमतौर पर गेंदबाज को कप्तानी नहीं सौंपते लेकिन उम्मीद है कि विराट के बाद किसी गेंदबाज को( राष्ट्रीय टीम का) कप्तान बनाया जाएगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़