Serena Williams ने Novak Djokovic को दी बधाई, 23वां ग्रैंड स्लैम जीतकर बराबरी करने पर जाहिर की खुशी

Novak Djokovic french open
Twitter @DjokerNole
रितिका कमठान । Jun 13 2023 6:03PM

नोवाक जोकोविच ने इस खिताब को जीतकर ना सिर्फ दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को पछाड़ दिया है। राफेल नडाल के पास 22 ग्रैंड स्लैम खिताब है जबकि नोवाक 23 खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए है। वहीं रोजर फेडरर के पास कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके है।

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 जीतने के साथ ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 23वां ग्रैंड स्लैम पुरस्कार अपने नाम किया है। इस जीत के साथ नोवाक ने सेरेना विलियम्स की बराबरी कर ली है जिनके पास कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब है।

इस जीत के बाद सेरेना विलियम्स ने नोवाक जोकोविच को बधाई दी। सेरेना विलियम्स ने हाल ही में नोवाक जोकोविच को 2023 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद 23 ग्रैंड स्लैम खिताबों के अपने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बधाई दी। सेरेना विलियम्स के साथ नोवाक जोकोविच ने बराबरी कर ली है जो एक ओपन एरा रिकॉर्ड है। इस जीत के बाद सेरेना विलियम्स ने अपने स्वयं के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए नोवाक को बधाई दी है।

सेरेना विलियम्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट अपने साथी 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को उनकी रिकॉर्ड-तोड़ जीत पर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर "Congrats @djokernole," लिखा। और इसके साथ ही नोवाक जोकोविच की तस्वीर भी साझा की है। फैंस इस पोस्ट को बहुत प्यार दे रहे है। वहीं इस पोस्ट के बाद धन्यवाद देते हुए नोवाक जोकोविच ने भी पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपके साथ #23 साझा करना बहुत सम्मान की बात है, सेरेना।

बता दें कि नोवाक जोकोविच ने इस खिताब को जीतकर ना सिर्फ दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को पछाड़ दिया है। राफेल नडाल के पास 22 ग्रैंड स्लैम खिताब है जबकि नोवाक 23 खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए है। वहीं रोजर फेडरर के पास कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके है।

इस वर्ष नोवाक जोकोविच ने दो खिताब हासिल किए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन दोनों ही खिताबों पर कब्जा करना शामिल है। वहीं सर्बियाई खिलाड़ी ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कैस्पर रुड को 7-6(1), 6-3, 7-5 से मात दी थी। कैस्पर को हराने के बाद जोकोविच ने अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के साथ ही 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़