सर्जियो पेरेज अमेरिकी ग्रां प्री में आठवें स्थान पर

[email protected] । Oct 24 2016 11:34AM

फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने अमेरिकी ग्रां प्री में आठवें स्थान पर रहकर चार अंक हासिल किये जबकि निको हुल्केनबर्ग शुरूआती लैप में ही हादसे के कारण रिटायर हो गए।

आस्टिन। फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने अमेरिकी ग्रां प्री में आठवें स्थान पर रहकर चार अंक हासिल किये जबकि निको हुल्केनबर्ग शुरूआती लैप में ही हादसे के कारण रिटायर हो गए। ग्रिड पर 11वें स्थान से शुरूआत करने वाले पेरेज आखिर में शीर्ष दस में जगह बनाने में कामयाब रहे। फोर्स इंडिया अब कंस्ट्रक्टर रेस में 138 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। हुल्केनबर्ग पहले ही कार्नर पर विलियम्स के वालटेरी बोटास से टकरा गए जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा। 

मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने अपने साथी रेसर निको रोसबर्ग को पछाड़कर रेस जीती। यह उनके कैरियर की 50वीं जीत है। रेडबुल के डेनियल रिकियाडरे तीसरे स्थान पर रहे जबकि फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल चौथे, मैकलारेन के फर्नांडो अलोंसो पांचवें, टोरो रोस्सो के कालरेस सेंज छठे और विलियम्स के फेलिपे मास्सा सातवें स्थान पर रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़