शाफिक और यूनिस के शतक से पाकिस्तान को बढ़त
यूनिस और असद शाफिक के शतकों की मदद से पाक ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की। शाफिक ने 109 रन की पारी खेली जो उनका नौवां शतक है जबकि यूनिस ने 32वां शतक पूरा किया।
लंदन। अनुभवी यूनिस खान और असद शाफिक के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की। शाफिक ने 109 रन की पारी खेली जो उनका नौवां शतक है जबकि यूनिस ने 32वां शतक पूरा किया। वह अभी 101 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 150 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 340 रन बनाये और इस तरह से उसने 12 रन की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाये थे। स्टंप उखड़ने के समय यूनिस के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 17 रन पर खेल रहे थे। यूनिस ने अब तक 144 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है। पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर तीन रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी।
अजहर अली (49) और नाइटवाचमैन यासिर शाह (26) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े। अजहर अर्धशतक पूरा करने से चूके गये। उन्होंने हालांकि इससे पहले शाफिक के साथ तीसरे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी की। अजहर को मोईन अली ने विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराया। शाफिक को इसके बाद यूनिस के रूप में भरोसेमंद साथी मिला। इन दोनों ने पर्याप्त तेजी से रन बनाये। शाफिक शतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गये। उन्होंने 179 गेंदें खेली तथा 12 चौके और दो छक्के लगाये। कप्तान मिसबाह उल हक (15) और इफ्तिखार अहमद (चार) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। यूनिस ने क्रिस वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यूनिस ने 90 रन के पार पहुंचने के बाद सर्वाधिक बार सैकड़ा पूरा करने का नया रिकार्ड बनाया। वह लगातार 30 बार ऐसा कर चुके हैं। डान ब्रैडमैन ने 29 बार यह कारनामा किया था। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और स्टीवन फिन ने दो–दो जबकि स्टुअर्ट ब्राड और मोईन अली ने एक–एक विकेट लिया है।
अन्य न्यूज़