रिजवी के रजत के साथ ISSF विश्व कप में भारत का खाता खुला

Shahzar Rizvi''s Silver Opens India''s Account at ISSF World Cup
[email protected] । Apr 24 2018 2:07PM

शहजार रिज्वी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक के साथ यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता।

चांगवोन। शहजार रिज्वी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक के साथ यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता। मार्च में मैक्सिको में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार हिस्सा लेते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाले रिज्वी इस बार सिर्फ 0.2 अंक से सोने का तमगा जीतने से चूक गए। उन्होंने कड़े मुकाबले में 239.8 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

रूस के आर्तेम चेर्नोसोव ने 240 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक बुल्गारिया के समुइल दोनकोव ने जीता जिन्होंने 217.1 अंक हासिल किए। पहले दो दिन भारतीय निशानेबाज कोई पदक नहीं जीत पाए थे जिसके बाद आज भारत को पदक दिलाने का दारोमदार रिज्वी के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं जीतू राय और ओम प्रकाश मिथारवल पर था।

रिज्वी ने क्वालीफाइंग में 582 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। जीतू और मिथारवल को हालांकि निराशा हाथ लगी और दोनों ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। मिथारवल 581 अंक के साथ 11वें जबकि जीतू 575 अंक के साथ 38वें स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़