AFCON 2025 में शर्मनाक हार, गैबॉन सरकार का बड़ा ऐक्शन, पूरी फुटबॉल टीम सस्पेंड

Gabon
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Jan 2 2026 8:47PM

अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने पर गैबॉन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को सरकार ने निलंबित कर दिया है, जिससे फुटबॉल जगत में हलचल मच गई है। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन, खासकर आइवरी कोस्ट के खिलाफ आखिरी मिनटों में मिली हार के बाद, यह कठोर कदम उठाया गया है।

एक टूर्नामेंट में उतरी गैबॉन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 में करारी निराशा हाथ लगी। ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद अब गैबॉन सरकार ने बड़ा और सख़्त फैसला लेते हुए पूरी राष्ट्रीय टीम को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया।

बता दें कि टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ को भी भंग कर दिया गया है। मुख्य कोच थियरी मायोमा, जो खुद गैबॉन के लिए 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, अब इस जिम्मेदारी में नहीं रहेंगे। इसके साथ ही टीम के दो सबसे बड़े नाम कप्तान ब्रूनो एकुएले मंगा और स्टार स्ट्राइकर पियरे-एमरिक ऑबामेयांग को भी टीम से बाहर कर दिया गया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, गैबॉन ने अपने पहले दो मुकाबले गंवा दिए थे और आखिरी ग्रुप मैच में मौजूदा चैंपियन आइवरी कोस्ट के खिलाफ 2–0 की बढ़त लेने के बावजूद आखिरी मिनटों में मैच 3–2 से हार गया। बाज़ौमाना तूरे ने स्टॉपेज टाइम में निर्णायक गोल दागा, जिससे गैबॉन ग्रुप एफ में सबसे नीचे रहा।

गौरतलब है कि इसके बाद गैबॉन सरकार ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि टीम का प्रदर्शन देश के मूल्यों और खेल भावना के बिल्कुल विपरीत है। सरकार ने तकनीकी स्टाफ को भंग करने, राष्ट्रीय टीम को निलंबित करने और ऑबामेयांग व एकुएले मंगा को टीम से हटाने का फैसला लिया है। साथ ही फुटबॉल महासंघ से भी पूरी जिम्मेदारी लेने को कहा गया।

बताया गया है कि ऑबामेयांग, जो गैबॉन के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, अंतिम मुकाबले से पहले चोट के चलते फ्रांस लौट गए थे। वहीं कप्तान ब्रूनो एकुएले मंगा को आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गैबॉन को झटका लगा था जब वह फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। टीम ने क्वालिफायर्स में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में नाइजीरिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

फिलहाल सरकार के इस फैसले से गैबॉन फुटबॉल में भूचाल आ गया है और आने वाले समय में प्रशासनिक और संरचनात्मक बदलाव तय माने जा रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़