शिव थापा को एशियाई क्वालीफायर्स में मिला रजत

[email protected] । Apr 1 2016 3:01PM

ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को एशिया ओसियाना क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के 56 किग्रा वर्ग के फाइनल में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

क्विनयान (चीन)। ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को एशिया ओसियाना क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के 56 किग्रा वर्ग के फाइनल में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। असम का यह 22 वर्षीय मुक्केबाज फाइनल में थाईलैंड के चाटचाइ बुटदी के हाथों 0-3 से हार गया। बुटदी मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं। शिव ने फाइनल में जगह बनाकर रियो डि जनेरियो के लिये अपनी टिकट पक्की कर दी थी। उन्होंने सेमीफाइनल में कजाखस्तान के कैराट येरालियेव को हराया। इस बीच एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) दूसरी बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूक गये।

सेमीफाइनल में हारने वाला यह मुक्केबाज आज ओलंपिक कोटा के लिये बाक्स आफ में भी हार गया। देवेंद्रो ने मंगोलिया के गान एर्डेन गांखुयाग को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। चोटी की महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकाम (51 किग्रा) कल बाक्स आफ में चीनी ताइपै की यु तिंग लिन से भिड़ेगी जिससे कजाखस्तान में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये नयी रैंकिंग और वरीयता तय की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़