National Day Boxing Tournament: सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन, इन मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

Indian boxers
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 22 2025 4:48PM

सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके तहत भारत के 7 मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कजाखस्तान में एलोरडा कप में खेल चुके उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप (65 किलो) ने तीसरे दौर में स्थानीय मुक्केबाज जोवानी बूजिन को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने पर हराया।

भारतीय मुक्केबाजों ने सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके तहत भारत के 6 मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कजाखस्तान में एलोरडा कप में खेल चुके उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप (65 किलो) ने तीसरे दौर में स्थानीय मुक्केबाज जोवानी बूजिन को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने पर हराया। 

राष्ट्रीय संयुक्त फाइनल्स में रजत पदक विजेता नीरज (75 किलो) ने आरएससी पर दूसरे दौर में जीत दर्ज की। बेलग्रेड मुक्केबाजी चैंपियन रहे और एलीट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता हरियाणा के हिमांशु शर्मा (50 किलो) ने मॉरीशस के मथियू एस को 4-1 से हराया। उत्तर प्रदेश के आशीष एम ने 55 किलो वर्ग में मॉरीशस के गुइलॉमी फ्रांसिस को 4-1 से मात दी। 

राष्ट्रीय संयुक्त चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता हरियाणा के अनमोल (60 किलो) ने सेशेल्स के डारियो गैब्रियेल को 4-1 से हराया। कार्तिक दलाल (70 किलो) को साउथ अफ्रीका के ब्लेसिंग एनजियाना ने 4-1 से शिकस्त दी। एलोरडा कप 2024 के ब्रान्ज मेडल विजेता और राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके गौरव चौहान को 90 प्लस वर्ग में सीधे फाइनल में प्रवेश मिला है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़