बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिये छह नये खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम में

Six new players named in Indian hockey squad
[email protected] । Jul 28 2017 5:00PM

छह नये खिलाड़ियों को बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिये मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा।

नयी दिल्ली। छह नये खिलाड़ियों को बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिये मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा। चिंगलेनसना सिंह टीम के उपकप्तान होंगे जबकि विश्व लीग सेमीफाइनल खेलने वाले कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। छह नये खिलाड़ियों में गोलकीपर सूरज करकेराहू, जूनियर विश्व कप के नायक वरूण कुमार, दिप्सन टिर्की, नीलकांता शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं। अनुभवी ड्रैगफ्लिकर अमित रोहिदास भी टीम में हैं।

मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, ''हम इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को आजमायेंगे ताकि नये ओलंपिक सत्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव दे सकें। उनके लिये नीदरलैंड और बेल्जियम जैसी कठिन टीमों को खेलना जरूरी है जिसके दीर्घकालिन फायदे होंगे।’’ भारत को यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलने हैं। इससे पहले टीम पांच अगस्त तक बेंगलूर स्थित साइ सेंटर में अभ्यास करेगी।

टीम:

गोलकीपर: आकाश चिकते, सूरज करकेरा 

डिफेंडर: दिप्सन टिर्की, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार

मिडफील्डर: एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसना सिंह, सुमित शर्मा

फारवर्ड: मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़