स्मार्ट वाच संबंधित विवाद को तूल दिया गया: रमीज राजा

Smart Watch related dispute was thrown: Rameez Raja
[email protected] । May 27 2018 1:33PM

र्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने कहा कि मीडिया ने लार्ड्स पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान जो ‘स्मार्ट वाच’ विवाद खड़ा किया था, वह गैर जरूरी था।

कराची। पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने कहा कि मीडिया ने लार्ड्स पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान जो ‘स्मार्ट वाच’ विवाद खड़ा किया था, वह गैर जरूरी था। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों असद शफीक और बाबर आजम को रोका था जो मैच के पहले दिन मैदान पर एपल की स्मार्ट वाच पहने हुए थे। राजा ने लंदन में ‘जंग’ अखबार से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह विवाद गैर जरूरी था क्योंकि इसमें कुछ भी नया नहीं है।’’ राजा ने कहा कि इस महीने के शुरू में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान उन्होंने असद से पूछा था कि वह स्मार्ट वाच क्यों पहनता है तो उसने कहा था कि इससे वह अपनी फिटनेस और समय पर ध्यान रख सकते हैं। 

राजा ने यह भी कहा कि टेस्ट के दौरान कुछ आयरिश खिलाड़ियों ने भी स्मार्ट वाच पहनी हुई थीं। पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी रिपोर्ट किया कि यहां तक कि लार्ड्स में आईसीसी के भ्रष्टचार रोधी इकाई के अधिकारी को भी संचालन संस्था के स्मार्ट वाच नियम के बारे में नहीं पता था।एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एक इंग्लिश पत्रकार ने पीटर ओशे का ध्यान इस पर दिलाया जो आईसीसी के मैदान पर स्मार्ट वाच पहनने के नियमों से अनभिज्ञ थे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़