वॉर्नर और फिंच की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

south-africa-vs-australia-warner-and-finch-s-innings
डेविड वार्नर और आरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही डिकाक को बोल्ड कर दिया।

केपटाउन। डेविड वार्नर और आरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों से आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। जोहानिसबर्ग में आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में रिकार्ड 107 रन से जीत दर्ज की थी और बुधवार को फिर से इसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विटंन डिकाक का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला गलत साबित हुआ। 

इसे भी पढ़ें: अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया को दिया जीत का मूल मंत्र, बताया कैसे मिलेगी जीत

वार्नर (57) और कप्तान फिंच (55) के बीच पहले विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी तथा स्टीव स्मिथ के 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15.3 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। यह जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के न्यूनतम स्कोर से सात रन अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: 16 साल की शेफाली वर्मा ने मचाया टी20 विश्व कप में धमाल, स्मृति मंधाना ने की तारीफ

बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही डिकाक को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा और 23 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। स्पिनर एशटन एगर ने 16 रन देकर तीन और एडम जंपा ने दस रन देकर दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें रॉसी वान डर डुसेन ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़