सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके, 3 विकेट पर 35 रन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 17 2018 9:50AM
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 35 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने
सेंचुरियन। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 35 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 11 जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए अब भी 252 रन जबकि दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट की दरकार है।
That's Stumps on Day 4 of the 2nd Test with India (307 & 35/3). India need 252 runs and South Africa need 7 wickets to win the 2nd Test #FreedomSeries #SAvIND pic.twitter.com/HIb8xm0kfG
— BCCI (@BCCI) January 16, 2018
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर
भारत दूसरी पारी:
मुरली विजय बो रबादा 9
लोकेश राहुल का महाराज बो एनगिडी 4
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं 11
विराट कोहली पगबाधा एनगिडी 5
पार्थिव पटेल खेल रहे हैं 5
अतिरिक्त: 1
कुल: 23 ओवर में तीन विकेट पर 35 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-16, 3-26
गेंदबाजी:
फिलेंडर 6-3-6-0
रबादा 5-2-9-1
एनगिडी 6-2-14-2।
मोर्कल 5-3-4-0
महाराज 1-0-1-0।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़