स्पेन ने उत्तर कोरिया को हराया, नाकआउट में पहुंचा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2017 11:09AM
मोहम्मद मोकलिस और सीजर गेलबर्ट के गोल की मदद से यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने यहां उत्तर कोरिया को 2-0 से हराकर आसानी से फीफा अंडर-17 विश्व कप के अंतिम सोलह में प्रवेश किया।
कोच्चि। मोहम्मद मोकलिस और सीजर गेलबर्ट के गोल की मदद से यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने यहां उत्तर कोरिया को 2-0 से हराकर आसानी से फीफा अंडर-17 विश्व कप के अंतिम सोलह में प्रवेश किया। मोकलिस ने चौथे मिनट में ही स्पेन को बढ़त दिला दी थी जगिक गेलबर्ट ने 71वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया।
इस तरह से स्पेन ग्रुप डी में तीन मैचों में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। ब्राजील इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा। स्पेन टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में ब्राजील से हार गया था लेकिन इसके बाद उसने अच्छी वापसी की है। उत्तर कोरिया एक भी मैच नहीं जीत पाया और इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़