Spanish Embassy ने स्पैनिश हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया
एक बयान के अनुसार शब्दकोष का विमोचन भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने किया। इस अवसर पर दिल्ली में इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस के निदेशक ऑस्कर पुजोल और ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा भी मौजूद थे।
स्पेन के इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस और ला लिगा लीग ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास में स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया। एक बयान के अनुसार शब्दकोष का विमोचन भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने किया। इस अवसर पर दिल्ली में इंस्टिट्यूटो सर्वेंटीस के निदेशक ऑस्कर पुजोल और ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा भी मौजूद थे।
स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने कहा कि हम पहले ही स्पैनिश बांग्ला संस्करण पेश कर चुके हैं और आज स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष जारी करके हम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल भारत में लोकप्रिय हो रहा है और इस प्रकार की कोशिशों से न सिर्फ भारत और स्पेन के रिश्ते मजबूत होंगे बल्कि नये क्षेत्रों में गठजोड़ के अवसर भी बढ़ेंगे। ला लिगा के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो कचाजा ने कहा कि फुटबॉल आने वाले समय में भारत और स्पेन के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का महत्वपूर्ण आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि यह शब्दकोष सांस्कृतिक संबंधों को व्यापक बनाने में सहायक होगी।
अन्य न्यूज़