रियो प्रकरण के बाद प्रायोजकों ने लोचटे का साथ छोड़ा

वाशिंगटन। ओलंपिक तैराक रेयान लोचटे को वित्तीय रूप से बड़ा झटका लगा जब उनके चार प्रायोजकों ने सोमवार को उनसे करार तोड़ दिया। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लोचटे ने दावा किया था कि रियो डि जिनेरियो में उनसे बंदूक दिखाकर लूट की गई जिस दावे को ब्राजील पुलिस ने खारिज कर दिया। तैराकी की पोशाक बनाने वाले वैश्विक ब्रांड स्पीडो और अमेरिकी फेशन कंपनी राल्फ लारेन 32 साल के लोचटे से संबंध तोड़ने वाली मुख्य कंपनियां हैं। मैटरेस बनाने वाली कंपनी एयरवीव और एक अन्य कंपनी साइनीरोन केंडेला ने भी लोचटे से नाता तोड़ लिया है।
लोचटे ने दावा किया था कि वह और रियो में स्वर्ण जीतने वाले उनकी टीम के तीन साथी जब रात को घूम रहे थे तो लुटेरों ने पुलिस बनकर उनके साथ लूटपाट की। लेकिन चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद यह कहानी पलट गई। पुलिस ने कहा कि समूह को एक पेट्रोप पंप के बाथरूम में तोड़फोड़ के कारण हिरासत में लिया गया था। इस दौरान लोचटे शराब के नशे में थे जिसके बाद अमेरिकी टीम को शर्मसार होना पड़ा था।
अन्य न्यूज़