श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर दबाव बनाया

[email protected] । Mar 17 2017 11:51AM

बांग्लादेश ने अच्छी शुरूआत के बाद जल्दी विकेट गंवा दिये जिससे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को दबाव बनाने का मौका मिल गया। बांग्लादेश के लिये सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 61 रन बनाये।

कोलंबो। बांग्लादेश ने अच्छी शुरूआत के बाद जल्दी विकेट गंवा दिये जिससे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को दबाव बनाने का मौका मिल गया। बांग्लादेश के लिये सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 61 रन बनाये और तामिम इकबाल के साथ पहले विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की। आखिरी घंटे में हालांकि बायें हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन ने दो गेंद में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को पांच विकेट पर 214 रन के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंका को अभी भी 124 रन की बढत हासिल है जिसने पहली पारी में 338 रन बनाये थे। 

बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी रही जब सौम्य ने तीसरी पारी में तीसरा अर्धशतक जमाया और तामिम ने 49 रन जोड़े। रंगाना हेराथ ने तामिम को पगबाधा आउट किया जबकि संदाकन ने इमरूल कायेस (34) को पवेलियन भेजा। अगली गेंद पर तैजुल इस्लाम भी पवेलियन लौट गए। सुरंग लकमल ने शब्बीर रहमान (42) को आउट करके बांग्लादेश को एक और झटका दिया। वहीं संदाकन ने सौम्य को रवाना किया। संदाकन ने 65 रन देकर तीन विकेट लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शाकिब अल हसन 18 और कप्तान मुशफिकर रहीम दो रन बनाकर क्रीज पर थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़