सेंट लुसिया की पिच सबसे अच्छी पिच: जैसन होल्डर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 09, 2016 12:32PM
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के शीर्ष क्रम को सेंट लुसिया में मौजूद ‘‘कैरेबिया की सर्वश्रेष्ठ पिच’’ पर अच्छा प्रदर्शन करने की और पिच का फायदा उठाने की जरूरत है।
सेंट लुसिया। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के शीर्ष क्रम को सेंट लुसिया में मौजूद ‘‘कैरेबिया की सर्वश्रेष्ठ पिच’’ पर अच्छा प्रदर्शन करने की और पिच का फायदा उठाने की जरूरत है। तीसरा टेस्ट मंगलवार को डेरेन सामी स्टेडियम में शुरू होगा। होल्डर ने कहा, ‘‘अगर आप पहले दो टेस्ट मैचों पर ध्यान दें तो अंतर यह था कि शीर्ष क्रम अच्छे प्रदर्शन में नाकाम रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। एक बार वह फॉर्म में आ गए जैसे कि डेरेन ब्रावो, क्रेग ब्रैथवेट और मलरेन सैमुअल्स तो हम सब को पता है कि एक बार अच्छी शुरूआत मिलने पर वह क्या कर सकते हैं। बस अच्छी शुरूआत मिलने की देरी है और वह लय में आ जाए, मैच को वहां से आगे ले जाएं।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़