क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर पूर्व साथी ने किया बड़ा खुलासा, इस्लाम अपनाना चाहता है स्टार फुटबॉलर

Cristiano Ronaldo
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 5 2024 12:40PM

अब्दुल्ला ने कहा कि रोनाल्डो ने सउदी अरब में आकर इस्लाम की इज्जत करने लगे हैं। वह चाहते हैं कि वह इसे अपनाए। उन्होंने कहा कि, रोनाल्डो वाकई में इस्लाम कबूलना चाहते हैं। मैंने उससे बात की है और उसने दिलचस्पी दिखाई है। वह अभी से गोल करने के बाद सजदा करने लगे हैं। वह हमेशा खिलाड़ियों को दुआ करने और इस्लामिक प्रैक्टिस करने को कहते हैं।

दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर उनके पूर् साथी फुटबॉलर ने बड़ा दावा किया है। रोनाल्डो अल नस्त्र के लिए खेलते हैं। इसी क्लब के पूर्व गोलकीपर अब्दुला वलीद का कहना है कि रोनाल्डो इस्लाम अपनाना चाहते हैं। अब्दुला ने ये भी कहा कि स्टार फुटबॉलर खुद ये इच्छा जाहिर की है। 

एक टीवी शो में अब्दुल्ला ने कहा कि रोनाल्डो ने सउदी अरब में आकर इस्लाम की इज्जत करने लगे हैं। वह चाहते हैं कि वह इसे अपनाए। उन्होंने कहा कि, रोनाल्डो वाकई में इस्लाम कबूलना चाहते हैं। मैंने उससे बात की है और उसने दिलचस्पी दिखाई है। वह अभी से गोल करने के बाद सजदा करने लगे हैं। वह हमेशा खिलाड़ियों को दुआ करने और इस्लामिक प्रैक्टिस करने को कहते हैं। 

साउदी अरब के पूर्व स्टार फुटबॉलर ने बताया कि रोनाल्डो खुद ही ट्रेनिंग के दौरान कोच से कहते हैं कि अजान के समय खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जाए ताकि वह नमाज पढ़ सके। 

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में मैं रोनाल्डो के काफी करीब था। वह सउदी अरब के कल्चर को नहीं समझता था। उसे ये सब जानने में बहुत दिलचस्पी थी। वह बहुत सवाल करता था। पिछले साल मई में उन्होंने गोल करके सजदा किया तो सभी खिलाड़ियों ने अल्लाह-हो-अकबर कहा था। साल 2023 में रोनाल्डो के अल नासर में जाने से पहले भी ऐसी ही रिपोर्ट्स आई थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पूर्व रियल मैड्रिड टीम के साथी खिलाड़ी मेसुत ओजिल और करीम बेंजेमा ने उन्हें मुसलमान बनने के लिए मनाने की कोशिश की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़