बैडमिंटन में भारत को बड़ी कामयाबी दिलाने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु, 2022 में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर

PV Sindhu
ANI
अभिनय आकाश । Jul 17 2022 6:43PM

तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है। सिंधु ने फाइनल मैच 58 मिनट और 21-11, 9-21 और 15-21 से जीता। सिंधु ने साल 2022 का पहला सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। पीवी सिंधु का अब तक 2022 का शानदार प्रदर्शन रहा है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इतिहास रचा है। शटलर पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है। सिंधू ने महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी को हराया है। तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है। सिंधु ने फाइनल मैच 58 मिनट और 21-11, 9-21 और 15-21 से जीता। सिंधु ने साल 2022 का पहला सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। पीवी सिंधु का अब तक 2022 का शानदार प्रदर्शन रहा है। उसने इस साल तीन खिताब जीते हैं और अन्य टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए उनके इस साल के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की कहानी आपको बताते हैं। 

सिंगापुर ओपन 2022

पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग झी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर 2022 में अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब और तीसरा समग्र खिताब जीता। सिंधु ने पहला गेम बड़े पैमाने पर जीता लेकिन अगला गेम हार गई। हालांकि, उन्होंने खिताब जीतने के लिए आखिरी जीत हासिल करने के लिए जबरदस्त वापसी की।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022

सिंधु ने अप्रैल-मई 2022 तक आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक हासिल किया। वो सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से 13-21, 21-19, 21-16 से हार गई थीं। हालांकि टॉप में पहुंचने में कामयाब नहीं होने के बावजूद सिंधु मेडल लेकर वतन लौटीं थीं।

स्विस ओपन 2022

स्विस ओपन 2022 स्टार शटलर का 2022 में दूसरा खिताब था। मार्च में महिला एकल फाइनल में उन्होंने थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरुंगफान को 49 मिनट में 21-16, 21-8 से हरा दिया। सिंधु इस मैच में सबसे आक्रामक अंदाज में नजर आई थीं, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को दो गेम के भीतर बैग पैक करा दिया।

सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2022

इस साल जनवरी में सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता था। बाबू बनारसी इंडोर स्टेडियम में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने 35 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में मालविका बंसोड़ को 21-13, 21-16 से हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़