ग्रीन पार्क में टी20 मैच के लिये कड़े सुरक्षा इंतजाम

[email protected] । Jan 18 2017 3:55PM

26 जनवरी को ग्रीन पार्क में होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच के लिये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है। पुलिस की यह तैनाती 23 जनवरी को दोनो टीमों के आने से लेकर 27 जनवरी दोनों टीमों के जाने तक रहेगी।

कानपुर। भारत और इंग्लैड के बीच 26 जनवरी को ग्रीन पार्क में होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच के लिये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है। खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल से लेकर ग्रीन पार्क तक करीब आधे किलोमीटर के लंबे रास्ते पर चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेंगी। पुलिस की यह तैनाती 23 जनवरी को दोनो टीमों के आने से लेकर 27 जनवरी दोनों टीमों के जाने तक रहेगी। कानपुर पुलिस के एसएसपी आकाश कुलहरी के मुताबिक मैच की सुरक्षा के लिये तीन स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। यह सुरक्षा घेरा डीएवी चौराहे से ग्रीन पार्क तक, ग्रीन पार्क से परेड तिराहा तक, परेड से होटल लैंडमार्क तक रहेगा जहां खिलाड़ी रूकेंगे। 

ग्रीन पार्क और होटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुपरिटेंडेट आफ पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम के पास होगी जो मैच अभ्यास से लेकर खिलाड़ियों के होटल के कमरे जाने तक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। खिलाड़ियों के होटल से लेकर ग्रीनपार्क तक सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। स्टेडियम के अंदर घुसने तक दर्शकों की तीन बार तलाशी होगी। दर्शकों को प्लास्टिक की पानी बोतलें आदि स्टेडियम के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़