सुमित सांगवान, निखात बेलग्रेड इंटरनेशल टूर्नामेंट के फाइनल में

Sumit Sangwan, Nikhat Zareen enter finals of Belgrade International boxing
[email protected] । Apr 28 2018 5:19PM

एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान (91 किग्रा) और पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखात जरीन (51 किग्रा) समेत आठ भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया में चल रहे 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया जबकि पांच अन्य को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

नयी दिल्ली। एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान (91 किग्रा) और पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखात जरीन (51 किग्रा) समेत आठ भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया में चल रहे 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया जबकि पांच अन्य को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सुमित ने यूनान के वागकान नानित्जानियान को शिकस्त दी क्योंकि प्रतिद्वंद्वी ने बाउट के तीसरे दौर में हार मान ली। इंडिया ओपन का यह कांस्य पदकधारी कलाई की चोट से वापसी कर रहा है और अब फाइनल में उसका सामना इक्वाडोर के कास्टिलो टोरेस से होगा। निखात भी चोट के कारण ब्रेक के बाद रिंग में वापसी कर रही है, उन्होंने सर्बिया की नीना रोदोवानोविच पर 3-0 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना फाइनल में यूनान की एकाटेरिनी कौटसोजार्जोपुलोऊ से होगा।

इनके अलावा हिमांशु शर्मा (49 किग्रा), लालदिनमाविया (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (56 किग्रा), पवन कुमार (69 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा) और राल्टे लालफाकमावी (81 किग्रा से अधिक) ने भी फाइनल में जगह बनायी। हिमांशु ने फ्रांस के मोहम्मद रादजी को 3-0 से, लालदिनमाविया ने अल्जीरिया के मोहम्मद फ्लिसी को 2-1 से, वरिंदर ने अल्जीरिया के खालिल लितिम को 3-0 से, पवन ने स्थानीय दावेदार एलेक्सांद्र पोपोविच को 3-0 से, जमुना ने पोलैंड की लौरा ग्रिज्ब को 2-1 से और लालफाकमावी ने रूस की एलेक्सांद्रा दिमित्रिएवा को सेमीफाइनल में शिकस्त दी। पुरूष वर्ग में कांस्य पदक नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) ने जीता, जो सर्बिया के व्लादान बाबिच से हार गये। महिलाओं के वर्ग में राजेश नरवाल (48 किग्रा), प्रियंका ठाकुर (60 किग्रा), रूमी गोगोई (75 किग्रा) और निर्मला रावत (81 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़