अंडर-17 विश्व कप में घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहते हैं सुरेश

Suresh Singh wants to take advantage in Under 17 World Cup
[email protected] । Sep 28 2017 4:33PM

भारतीय टीम भले ही आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप में दावेदारों में शुमार नहीं हो लेकिन मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को भरोसा है कि घरेलू सरजमीं पर खेलने से उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा करने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय टीम भले ही आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप में दावेदारों में शुमार नहीं हो लेकिन मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को भरोसा है कि घरेलू सरजमीं पर खेलने से उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा करने में मदद मिलेगी। भारत ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ है और मुख्य कोच लुई नोर्टन डि माटोस हमेशा ही कहते रहे हैं कि नाकआउट स्थान असंभव नहीं है तो मुश्किल तो है ही। छह से 28 अक्तूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत के मौके के बारे में पूछने पर सुरेश ने कहा, ‘‘एक फुटबाल टीम कभी भी मैच हारने की तैयारी नहीं करती है और हम जीतने की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारा घरेलू मैदान है और यह हमारे लिये काफी फायदेमंद चीज है।’’

सुरेश ने 2016 ब्रिक्स कप और एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में टीम की अगुवाई की थी, उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और हमने विदेश के दौरे भी किये हैं और प्रतिस्पर्धायें खेली हैं। इसलिये हम अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। देखते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। ’’मणिपुर का यह खिलाड़ी टीम की ओर से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं नहीं जानता कि क्या होगा। लेकिन हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़