कोरोना वायरस के कारण टला टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन

table-tennis-world-championship-postponed-due-to-spread-of-corona-virus
[email protected] । Feb 26 2020 12:56PM

चीन में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को टाल दिया गया।आईटीटीएफ ने कहा, ‘‘कोरिया गणराज्य में उभरी स्थिति के बाद खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

बुसान। चीन में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को टाल दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय महिला टीम

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने मंगलवार को कहा कि बुसान में पहले से 22 मार्च से 29 मार्च तक प्रस्तावित चैंपियनशिप को टालने

का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट को अब तोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 21 जून से 28 जून तक कराने की योजना है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने दोहा टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया

आईटीटीएफ ने कहा, ‘‘कोरिया गणराज्य में उभरी स्थिति के बाद खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़