खुशखबरी! फीफा रैंकिंग में भारत की स्थिति सुधरी

team India improves ranking in FIFA

भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ 102वें स्थान पर आ गया है। भारतीय टीम ने पिछले एक महीने में 13 अंक जुटाए है

नयी दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ 102वें स्थान पर आ गया है। भारतीय टीम ने पिछले एक महीने में 13 अंक जुटाए है जिससे उसके कुल 333 अंक हो गये है। साल की पहली रैंकिंग में भारतीय टीम कतर से एक स्थान ऊपर और एशियाई देशों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। एशियाई देशों में ईरान की टीम शीर्ष पर है जिसकी विश्व रैंकिंग 34वीं है।

बीता साल (2017) भारतीय टीम के लिये शानदार रहा क्योंकि टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान नौ मैचों में टीम ने सात मैच जीतने में कामयाब रहीं और दो मैच ड्रा रहे। भारतीय टीम 2019 एफसी एशियन कप के लिये क्वालीफाई करने में भी कामयाब रही। रैंकिंग में शीर्ष 14 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी शीर्ष पर बरकरार है, जिसके बाद रैंकिंग में ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम की टीमें है।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़