शेन वॉर्न ने की तेंदुलकर की तारीफ, कहा- महान बल्लेबाज है सचिन

shane warne

इंस्टाग्राम लाइव पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर मुझे ऐसा बल्लेबाज चुनना हो जो किसी भी हालात में बल्लेबाजी कर सके तो यह तेंदुलकर और लारा में से ही होगा लेकिन मैं तेंदुलकर को चुनूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें अंतिम दिन 400 रन का पीछा करना हो तो मैं निश्चित रूप से लारा को चुनूंगा। ’’

मेलबर्न। महान स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी सचिन तेंदुलकर को किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज और अपने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को ‘मैच विजेता’ के बजाय ‘मैच बचाने वाला’ करार दिया। खेल के महान स्पिनरों में से एक वार्न ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर मुझे ऐसा बल्लेबाज चुनना हो जो किसी भी हालात में बल्लेबाजी कर सके तो यह तेंदुलकर और लारा में से ही होगा लेकिन मैं तेंदुलकर को चुनूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें अंतिम दिन 400 रन का पीछा करना हो तो मैं निश्चित रूप से लारा को चुनूंगा। ’’ तेंदुलकर ने भारत के लिये विश्व रिकार्ड 200 टेस्ट खेले और 53.78 के औसत से 15,921 रन जुटाये जबकि 463 वनडे में उन्होंने 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाये। लारा ने 131 टेस्ट में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन जोड़े थे।

इसे भी पढ़ें: दोगुना डाटा इस्तेमाल कर रहे भारतीय, जानिए अलग-अलग कम्पनियों के डाटा प्लान

जब वार्न से उनके पूर्व कप्तान वॉ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी था जो मुश्किल हालात से टीम को बाहर निकाल देते थे। वार्न ने कहा, ‘‘स्टीव मैच विजेता के बजाय मैच बचाने वाला था। ’’ वार्न ने अपनी सर्वकालिक आस्ट्रेलियाई टेस्ट एकादश टीम में भी वॉ को शामिल किया जिसमें कप्तानी एलेन बार्डर को सौंपी। टीम के बारे में वार्न ने कहा, ‘‘मैं केवल उन खिलाड़ियों को चुन रहा हूं जिनके साथ मैं खेला हूं, इसलिये डेविड वार्नर इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि वह आस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। ’’ वार्न की टीम में मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, बार्डर और स्टीव के अलावा एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रूस रीड और टिम मे शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़