अंतिम दो वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

[email protected] । Oct 24 2016 4:27PM

सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने में नाकाम रहने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों से भी बाहर हो गए जबकि भारत ने पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है।

नयी दिल्ली। सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने में नाकाम रहने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों से भी बाहर हो गए जबकि भारत ने पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है।’’ 

बोर्ड के अनुसार, ‘‘सुरेश रैना को अब भी पूर्ण फिटनेस हासिल करनी है और वह बाकी श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं।’’ भारत मोहाली में कल रात तीसरा मैच जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। श्रृंखला का अगला मैच रांची में 26 अक्तूबर जबकि अंतिम मैच 29 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में खेल जाएगा।

टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।

All the updates here:

अन्य न्यूज़