भारत के तीन मुक्केबाज एआईबीए रैंकिंग के शीर्ष 10 में

Three Indian boxers in top-10 of AIBA rankings

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी गौरव बिधुड़ी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग हासिल की जबकि विकास कृष्ण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ताजा रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय मुक्केबाज हैं।

नयी दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी गौरव बिधुड़ी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग हासिल की जबकि विकास कृष्ण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ताजा रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय मुक्केबाज हैं। इस महीने के शुरू में हैम्बर्ग में विश्व चैम्पियनशिप के 19वें चरण के बाद अपडेट की गयी नयी रैंकिंग में शीर्ष 10 में तीन भारतीय मुक्केबाज काबिज हैं। विकास इसमें दूसरे दौर में बाहर हो गये थे, वह मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में सातवें स्थान पर हैं जबकि क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमित फंगल (49 किग्रा) आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

शीर्ष 10 में काबिज तीसरा भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (60 किग्रा) हैं। एशियाई चैम्पियनशिप का यह रजत पदकधारी फूड प्वाइजनिंग और बुखार के कारण विश्व चैम्पियनशिप में अपनी शुरूआती बाउट के दिन नहीं खेल सका था। उन्होंने 2015 विश्व चैम्पियनशिप में बैंथमवेट में कांस्य पदक जीता था।इस प्रतियोगिता में वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले बिधुड़ी ने हैम्बर्ग में भारत को एकमात्र पदक दिलाकर सभी को हैरान कर दिया था। इस उपलब्धि ने उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा कराया और वह बैंथमवेट (56 किग्रा) वर्ग में 11वें स्थान पर पहुंच गये।

विश्व चैम्पियनशिप के एक अन्य क्वार्टरफाइनल में पहुंचे मुक्केबाज कविंदर बिष्ट (52 किग्रा) रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गये जबकि अनुभवी मनोज कुमार वेल्टरवेट (69 किग्रा) में 24वें स्थान पर हैं। मनोज हैम्बर्ग में प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गये थे। एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान (91 किग्रा) ताजा रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार गये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़