सुरक्षा जायजा लेने के बाद लाहौर टी-20 पर फैसला: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

Twenty20 match in Lahore subject to security: Sri Lanka Cricket
[email protected] । Sep 22 2017 10:36AM

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगले महीने पाकिस्तान के लाहौर में प्रस्तावित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर फैसला अतिरिक्त सुरक्षा आकलन के बाद किया जायेगा।

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगले महीने पाकिस्तान के लाहौर में प्रस्तावित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर फैसला अतिरिक्त सुरक्षा आकलन के बाद किया जायेगा। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने कहा कि श्रीलंका की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के समय बोर्ड के अधिकारी पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखेंगे। इसके अलावा 29 अक्तूबर को प्रस्तावित टी-20 मैच से दो सप्ताह पहले सुरक्षा स्थिति के जायजे के लिये एक अधिकारी को लाहौर भेजा जायेगा। 

इस दौरे पर श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट, पांच एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में भाग लेना है। आखिरी टी-20 लाहौर में होना है। पाकिस्तान में 2009 में आतंकवादी हमला झेल चुकी श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल ने कहा कि लाहौर जाने के लिये खिलाड़ी आपस में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में विश्व एकादश के लिये लाहौर में खेलने वाले तिसारा परेरा ने सुरक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़