अंडर-19 विश्व कप: वासु वत्स की जगह आराध्या यादव भारतीय टीम में हुए शामिल

u19cricket team

भारत की अंडर 19 टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया।आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा।’’ खिलाड़ी के विकल्प के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी जरूरी है।

ओसबोर्न (एंटीगा)। आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने चोटिल हरफनमौला वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को भारतीय टीम में शामिल करने को शनिवार को मंजूरी दे दी। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा।’’ खिलाड़ी के विकल्प के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: दो चरण में खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी, फरवरी में शुरू होगा टूर्नामेंट

उसके बाद ही उस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। तकनीकी समिति में अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक), रोलैंड होल्डर (क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रतिनिधि) , एलेन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। भारत को शनिवार को सुपर लीग सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़