यूनाईटेड एससी ने स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को 5-2 से हराया

यूनाईटेड एससी अंडर–15 टीम ने नाइकी प्रीमियर कप फुटबाल टूर्नामेंट (एआईएफएफ अंडर–15 यूथ लीग) में आज स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को 5-2 से हराया।

मापुसा। यूनाईटेड एससी अंडर–15 टीम ने नाइकी प्रीमियर कप फुटबाल टूर्नामेंट (एआईएफएफ अंडर–15 यूथ लीग) में आज यहां स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को 5-2 से हराया। यूनाईटेड एससी की तरफ से राम हेम्ब्राम ने दो जबकि संजीब मंडल, तारक हेम्ब्राम और सुदीप्त मलाकर ने एक एक गोल किया।

स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने आखिरी क्षणों में कुछ अच्छा खेल दिखाया। उसके लिये डोयाल एल्विस (75वें मिनट) और अमन गोवेकर (84वें मिनट) ने गोल किये।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़