यूवेंटस ने इंटर मिलान को हराया, अटलांटा ने चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई किया

Milan
प्रतिरूप फोटो

यूवेंटस ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन इंटर मिलान को 3-2 से हराकर चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा है जबकि अटलांटा ने जिनोआ को हराकर यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में जगह सुनिश्चित की।

रोम। यूवेंटस ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन इंटर मिलान को 3-2 से हराकर चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा है जबकि अटलांटा ने जिनोआ को हराकर यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में जगह सुनिश्चित की। अटलांटा ने जिनोआ को 4-3 से हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और टीम का शीर्ष चार में जगह बनाना भी तय हो गया है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक की तैयारी पर सिंधू ने कहा, कोच मेरे लिए ट्रेनिंग में मैच जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं

इंटर के खिलाफ यूवेंटस की ओर से युआन कुआड्रेडो ने दो गोल दागे जबकि अन्य गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया। इंटर की ओर से रोमेलू लुकाकु ने गोल दागा जबकि जॉर्जियो चीलिनी ने आत्मघाती गोल किया। इस जीत से यूवेंटस की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम को अपना अंतिम मुकाबला अगले सप्ताहांत बोलोग्ना के खिलाफ खेलना है। नेपोली की टीम यूवेंटस से दो अंक पीछे है लेकिन उसे दो मैच खेलने हैं। दिन के अन्य मैचों में रोमा ने लाजियो को 2-0 से हराया जबकि स्पेजिया केलसियो ने टोरिनो को 4-1 से शिकस्त दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़