विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल-फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव

[email protected] । Mar 17 2017 12:48PM

टीमों के होटल में आग लगने की घटना के बाद झारखंड और बंगाल के बीच होने वाले विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

नयी दिल्ली। टीमों के होटल में आग लगने की घटना के बाद झारखंड और बंगाल के बीच होने वाले विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ी और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है लेकिन कहा कि खिलाड़ी मैच खेलने की स्थिति में नहीं हैं। 17 तारीख को पालम के वायुसेना परिसर मैदान में होने वाला सेमीफाइनल अब शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा।

फाइनल फिरोजशाह कोटला मैदान पर अब रविवार की जगह 20 मार्च को खेला जाएगा। मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरू नहीं किया जा सकता था। दोनों टीमें मैदान पर थी लेकिन झारखंड के खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मानसिक रूप से उबरने के लिए एक दिन का समय दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़