विजेंदर सिंह ने संकेत दिया, सितंबर में हो सकता है मुकाबला

Vijender Singh hints at September fight, opponent yet to be decided
[email protected] । Jul 17 2018 5:56PM

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रमंडल सुपर मिडिलवेट खिताब के लिये मुकाबला सितंबर में हो सकता है जिसे इस महीने के शुरू में रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

कोलकाता। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रमंडल सुपर मिडिलवेट खिताब के लिये मुकाबला सितंबर में हो सकता है जिसे इस महीने के शुरू में रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी का नाम अभी तय नहीं हुआ है। विजेंदर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘शायद यह भिड़ंत सितंबर में होगी, राष्ट्रमंडल समिति ही प्रतिद्वंद्वी का फैसला करेगी।’’ सुपर मिडिलवेट वर्ग की ताजा डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में यह 32 वर्षीय मुक्केबाज अभी चौथे स्थान पर है। उन्हें 13 जुलाई को ली माखराम के खिलाफ राष्ट्रमंडल खिताब के लिये मुकाबला खेलना था लेकिन ब्रिटिश मुक्केबाज ने चोट का हवाला देते हुए इससे हटने का फैसला किया और यह फाइट रद्द हो गयी। विजेंदर के पास अभी डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक खिताब हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी मुक्केबाज ओलंपिक और एशियाई खेलों में भाग नहीं लेते। वे पेशेवर मुक्केबाजी में आ सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शीर्ष मुक्केबाजों को पेशेवर मुक्केबाजी में आना चाहिए बल्कि इसमें उनको आना चाहिए जिन्हें लगता है कि वे पेशेवर स्तर पर अच्छा कर सकते हैं तो उन्हें आना चाहिए।’’ विजेंदर ने अंडर -20 विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट हिमा दास के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘उसने शानदार प्रदर्शन किया, उसमें काफी दम है। लेकिन मैंने सुना है कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है। लोग उसके प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे हैं। बड़ी बातों के बजाय उसकी मदद की जानी चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उसका ध्यान खेल पर केंद्रित रहे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़