राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट ने जीता स्वर्ण पदक

vinesh-phogat-won-gold-medal-in-national-wrestling-workshop
अंकित सिंह । Nov 30 2019 7:42PM

ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलो भार वर्ग में बाजी मारने में कामयाब रहीं। साक्षी ने राधिका को हराकर यह मेडल जीता।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट ने 55 किलो भार में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। कड़े मुकाबले में विनेश ने हरियाणा की रेसलर अंजू को मात दी है। अंजू को फाइनल में 7-3 से हराया। वहीं ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलो भार वर्ग में बाजी मारने में कामयाब रहीं। साक्षी ने राधिका को हराकर यह मेडल जीता। 

बता दें कि विनेश फोगाट ने हाल ही में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में हुए विश्व चैंपियनशिप में 2020 टोक्यो ओलंपिक बर्थ बुक कर लिया था। पंजाब के जलांधर में आयोजित नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में देशभर से 500 से अधिक पहलवान शिरकत कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़