टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं आरसीबी कप्तान कोहली, बोले- अच्छा महसूस हो रहा है

Virat Kohli RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा ,‘‘ कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मिल हो सके।’’

दुबई। कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। फिटनेस के ऊंचे मानदंड कायम करने वाले कोहली ने कहा कि यूएई पहुंचने के बाद पहले अभ्यास सत्र से उन्हें अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर कहा ,‘‘ फिटनेस के मामले में हर कोई बेहतरीन दिख रहा है। यह अच्छा महसूस करने की बात है और मुझे यहां पहले ही सत्र से अच्छा महसूस हो रहा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: खिताब जीतने की तैयारी में जुटे विराट कोहली, खुद करते हैं अपने बल्ले की मरम्मत 

कोहली ने कहा ,‘‘ कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मिल हो सके।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दो सप्ताह ट्रेनिंग में पूरा संतुलन रखा ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने छह दिन में छह सत्र नहीं किये।लड़कों को पूरा समय दिया और आगे भी अभ्यास ऐसे ही होगा।’’ कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद धीरे धीरे शुरूआत करनी जरूरी थी और वह टीम की तैयारी से खुश हैं।  उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था। लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं।’’ आरसीबी को 21सितंबर को यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला मैच खेलना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़