विराट कोहली को रवि शास्त्री के साथ अच्छे रिश्तों की उम्मीद

Virat Kohli hopes for good relations with Ravi Shastri
[email protected] । Jul 19 2017 5:52PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है।

मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है। तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व कोहली ने पहली बार शास्त्री की नियुक्ति को लेकर अपना नजरिया रखा। शास्त्री इससे पहले 2014 से 2016 के बीच भारत के टीम निदेशक रहे। शास्त्री की मौजूदगी में कोहली ने कहा, ‘‘पिछले तीन साल में हमने साथ काम किया है। मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ और समझने की जरूरत है। हमने पहले भी साथ काम किया है, हमें पता है कि क्या अपेक्षा है और क्या उपलब्ध है। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई प्रयास करने की जरूरत है।’’

शास्त्री ने अनिल कुंबले की जगह दी है जिनका एक साल का सफल कार्यकाल कोहली के साथ मतभेद के बाद विवादों के बीच खत्म हुआ। जब यह पूछा गया कि पिछले कुछ हफ्तों में जो हुआ उसे उन पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव है, कोहली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई अतिरिक्त दबाव है। एक टीम के रूप में हम उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद करते हैं। सभी ने मुश्किल समय का सामना किया है। मैं कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लेता। जब तक मैं कप्तान हूं मैं जिम्मेदारी लेता रहूंगा। आपको सिर्फ अपनी मानसिकता का ध्यान रखना होता है।’’ कोहली से कुंबले को लेकर कोई प्रत्यक्ष सवाल नहीं पूछा गया लेकिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संवाद से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा, ‘‘समझ और संवाद सभी चीजों पर लागू होता है। यह क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी रिश्ते पर लागू होता है। सभी लोग जीवन में कभी ना कभी रिश्तों से गुजरते हैं, समान नियम लागू होते हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़