विराट कोहली बेहद सकारात्मक कप्तान हैं: अश्विन

Virat Kohli is a very positive captain, says R Ashwin

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जीत के लिए प्रचंड मानसिकता वाला कप्तान बताते हुए आज यहां कहा कि उनकी सकारात्मक

चेन्नई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जीत के लिए प्रचंड मानसिकता वाला कप्तान बताते हुए आज यहां कहा कि उनकी सकारात्मक सोच का असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी के शुरूआती मैच के इतर उन्होंने कहा कि कोहली इस खेल के महान कप्तानों की श्रेणी में हैं।

उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर परिस्थिति में जीत के लिए खेलेंगे। उनमें नकारात्मकता नाम की कोई चीज नहीं है। वह हमेशा जीत की बात करते हैं, स्थिति को बचाने की नहीं। यह अच्छा है क्योंकि खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या चाहिए। यह टीम को एक अद्भुत गति देता है।’ अश्विन ने कहा, ‘पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर यह उनका पहला विदेशी दौरा है। मैं अश्वस्त हूं कि पिछले सभी बेहतरीन कप्तानों ने घरेलू मैदानों से छाप छोड़ना शुरू किया होगा। अच्छा होगा की हम उन्हें इसका श्रेय दें।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़