विराट कोहली का आईपीएल के शुरू में खेलना संदिग्ध
भारतीय कप्तान विराट कोहली का कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में खेलना संदिग्ध है। कोहली चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे।
धर्मशाला। भारतीय कप्तान विराट कोहली का कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में खेलना संदिग्ध है। कोहली चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। इससे उनके पांच अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के शुरूआती सत्र में खेलना संदिग्ध है। कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के शुरूआती मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे शत प्रतिशत फिट होने में अभी कुछ सप्ताह और लगेंगे। लेकिन आपके कॅरियर में ऐसा होता है। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा।’’ रांची में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे। कोहली ने आरसीबी की तरफ से अब तक केवल एक मैच नहीं खेला है और वह भी 2008 के शुरूआती सत्र में। यह स्टार बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने पांच पारियों में केवल 46 रन बनाये।
अन्य न्यूज़