विष्णु ने दूसरा चैलेंजर खिताब जीता, चार अन्य भारतीय खिलाड़ी हारे

Vishnu Vardhan bags second Challenger title
[email protected] । Jul 22 2017 5:59PM

विष्णु वर्धन ने जापान के अपने जोड़ीदार तोशिहिदे मातसुई के साथ मिलकर चैलेंजर स्तर का सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता लेकिन लिएंडर पेस सहित चार भारतीयों को अन्य एटीपी प्रतियोगिताओं में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

नयी दिल्ली। विष्णु वर्धन ने जापान के अपने जोड़ीदार तोशिहिदे मातसुई के साथ मिलकर चैलेंजर स्तर का सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता लेकिन लिएंडर पेस सहित चार भारतीयों को अन्य एटीपी प्रतियोगिताओं में शिकस्त का सामना करना पड़ा। विष्णु और मातसुई की जोड़ी ने कजाखस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट्स कप के कड़े फाइनल में रूस के येवगेनी कार्लोवस्की और येवगेनी तुर्नेव की जोड़ी को एक घंटे और 44 मिनट में 7-6(3) 6-7(5) 10-7 से हराया। विष्णु और मातसुई ने फाइनल में चार में से तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए। यह विष्णु के कॅरियर की सबसे बड़ी जीत है। पिछले महीने उन्होंने हमवतन एन श्रीराम बालाजी के साथ मिलकर फरगाना में खिताब जीता था। 

दुनिया के 179वें नंबर के खिलाड़ी विष्णु मौजूदा सत्र में छह आईटीएफ फ्यूचर्स युगल खिताब भी जीत चुके हैं।इस बीच अनुभवी पेस और उनके साझेदार सैम ग्रोथ को अमेरिका के न्यूपोर्ट में एटीपी 250 हाल आफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और अमेरिका के राजीव राम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी प्रतियोगिता के क्ववार्टर फाइनल में दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी भी हार गई। इस भारतीय जोड़ी को मैट रीड और जान पैट्रिक स्मिथ की आस्ट्रेलिया की जोड़ी के खिलाफ 6-7 (5) 6-7 (4) से हार झेलनी पड़ी। एकल में युकी भांबरी को कनाडा में गटीन्यू चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एलेक्जेंडर के खिलाफ 3-6 6-4 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़