विश्वनाथ आनंद ने ड्रा खेला, हरिका द्रोणावल्ली जीती

Vishwanath Anand plays draw Harika won

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जर्मनी के लैमपर्ट जोनास से ड्रा खेला जबकि हरिका द्रोणावल्ली ने जर्मनी के ही फिडे मास्टर माइकल बाबर को परास्त किया।

आइल ऑफ मैन। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जर्मनी के लैमपर्ट जोनास से ड्रा खेला जबकि हरिका द्रोणावल्ली ने जर्मनी के ही फिडे मास्टर माइकल बाबर को परास्त किया।

सफेद मोहरों से खेलते हुये आनंद और उनका प्रतिद्वंद्वी 28 चाल के बाद ड्रा पर सहमत हुये। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज हरिका काले मोहरों से खेलते हुये शुरू से ही आक्रमक थी और उन्होंने 46 चाल में बाबर को हरा दिया। आनंद का तीसरे दौर में जर्मनी के लुब्बे निकोल्स से मुकाबला होगा तो वहीं हरिका स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रांडेलियस के खिलाफ खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 30 भारतीय भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़