- |
- |
भारत के युवा निशानेबाज विष्णु ने ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’ प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 27, 2020 15:18
- Like

विष्णु ने ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।सोलह साल के विष्णु ने क्वालीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
नयी दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज विष्णु शिवराज पंडियन ने गुरुवार को प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन की 10 मीटर एयर राइफल में 629.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। सोलह साल के विष्णु ने क्वालीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
इसे भी पढ़ें: तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ी अमित कुमार का टोक्यो ओलंपिक के सिलेक्शन ट्रायल में चयन
महिला 10 मीटर एयर राइफल में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष बुधवार को 624.5 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ का आयोजन पांच दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया निशानेबाजी संघ कर रहा है।
कोच जिनेदिन जिदान की अनुपस्थिति में रियाल मैड्रिड की बड़ी जीत, एल्विस को 4-1 से हराया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 24, 2021 11:59
- Like

रियाल मैड्रिड की तरफ से कासेमीरो ने 15वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद बेंजेमा ने 41वें मिनट में हेजार्ड के खूबसूरत पास को गोल में बदला। बेल्जियम के फारवर्ड हेजार्ड ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में इस सत्र का अपना तीसरा गोल किया।
बार्सिलोना। एडेन हेजार्ड के शानदार प्रदर्शन और करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने कोच जिनेदिन जिदान की अनुपस्थिति में एल्विस पर 4-1 की बड़ी जीत दर्ज करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की। रियाल मैड्रिड की तरफ से कासेमीरो ने 15वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद बेंजेमा ने 41वें मिनट में हेजार्ड के खूबसूरत पास को गोल में बदला। बेल्जियम के फारवर्ड हेजार्ड ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में इस सत्र का अपना तीसरा गोल किया।
इसे भी पढ़ें: चैम्पियंस लीग के इतिहास में पहली बार बाहर हो सकती है रीयाल मैड्रिड!
जोसेलु मातो ने एल्विस की तरफ से 59वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन बेंजेमा 70वें मिनट में अपना दूसरा गोल करने में सफल रहे। इस जीत से रीयाल ने शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से अंतर कम कर दिया है। रियाल के 19 मैचों में 40 जबकि एटलेटिको के 17 मैचों में 44 अंक हैं। एक अन्य मैच में यूसुफ एन नेसरी की हैट्रिक की मदद से सेविला ने कैडिज को 3-0 से हराया। इससे सेविला की टीम बार्सिलोना को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। रीयाल बेटिस और सोसिडाड के बीच खेला गया एक अन्य मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा।
👏 Our three goalscorers tonight!
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 23, 2021
⚽ @Casemiro
⚽⚽ @Benzema
⚽ @hazardeden10 #RMLiga | #HalaMadrid pic.twitter.com/qcw6K3xhI9
थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी हारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 23, 2021 14:50
- Like

दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हारे।सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
बैंकॉक।तोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से हराया। सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे। सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
A valiant effort from the 🇮🇳 doubles duo of @satwiksairaj and @Shettychirag04 wasn't enough to win the match. They were downed by the 8⃣th seed Malaysian pair of Chia/Soh 18-21,18-21.
— BAI Media (@BAI_Media) January 23, 2021
Lot's of positive to take back though!#ThailandOpenSuper1000 #badminton #ToyotaThailandOpen pic.twitter.com/fXEAbkGNYC
इसे भी पढ़ें: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी फिर हुई स्थगित, इस कारण लिया फैसला
मलेशियाई जोड़ी की मुस्तैदी का दोनों सामना नहीं कर सके। भारतीय जोड़ी ने शुरूआत में 4 .2 से बढत बना ली लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11 . 10 की बढत बनाई। एक समय स्कोर 15 . 16 था लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर लगातार चार अंक गंवा दिये। ब्रेक के बाद भी वे वापसी नहीं कर सके और मलेशियाई जोड़ी ने छह मैच प्वाइंट के साथ जीत दर्ज की।
अर्जेंटीना दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की करारी हार, रविवार को होगा अगला मुकाबला
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 23, 2021 12:05
- Like

भारतीय महिला हॉकी टीम की अर्जेंटीना दौरे पर हार का सामना करना पड़ा।भारत को 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर सलीमा ने रिबाउंड पर गोल दागा। हूटर से ठीक पहले हालांकि भारत को रक्षण में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत का सामना अब रविवार को अर्जेंटीना बी से होगा।
ब्यूनस आयर्स। भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा जिसे मेजबान बी टीम ने 2 . 1 से मात दी। अर्जेटीना के लिये सोल पागेला ने 11वें मिनट में गोल किया जबकि भारतीय फारवर्ड सलीमा टेटे ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके तीन मिनट बाद ही हालांकि भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर आगस्टिना गोर्जेलानी ने अर्जेंटीना के लिये विजयी गोल कर दिया। पिछले मैचों में भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ 2 . 2 और 1 . 1 से ड्रॉ खेला था। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘ हमने आज मजबूत अर्जेंटीना टीम से खेला जिसमें उसकी सीनियर टीम के कई खिलाड़ी थे। अगले सप्ताह सीनियर टीम के खिलाफ खेलने से पहले यह अच्छी तैयारी थी। हमने नियमित समय खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर गंवाया जिसमें सुधार करना होगा।’’
इसे भी पढ़ें: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी फिर हुई स्थगित, इस कारण लिया फैसला
मेजबान टीम ने शुरू ही से आक्रामक हॉकी खेली और छह मिनट के भीतर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये। गोलकीपर रजनी ने हालांकि गोल नहीं होने दिये। मेजबान ने हालांकि 11वें मिनट में पागेला के गोल के दम पर बढत बना ली। अर्जेंटीना के अडिग रक्षण के कारण भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर नहीं बना सकी। भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 23वें मिनट में मिला लेकिन गुरजीत कौर इस पर गोल नहीं कर सकी। अर्जेंटीना ने 43वें और 51वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर बनाये हालांकि उस पर कामयाबी नहीं मिली। भारत को 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर सलीमा ने रिबाउंड पर गोल दागा। हूटर से ठीक पहले हालांकि भारत को रक्षण में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत का सामना अब रविवार को अर्जेंटीना बी से होगा।

