लक्ष्मण ने कहा, 281 यादगार लेकिन सिडनी के 167 रन कॅरियर के लिये महत्वपूर्ण

vvs-laxman-chooses-167-at-sydney-over-memorable-281
[email protected] । Nov 16 2018 2:07PM

अपने चमकदार कॅरियर के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कई मैच विजेता पारियां खेली जिसमें ईडन गार्डन्स की ऐतिहासिक 281 रन की पारी भी शामिल है लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गयी 167 रन की पारी को अपने कॅरियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया।

हैदराबाद। अपने चमकदार कॅरियर के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कई मैच विजेता पारियां खेली जिसमें ईडन गार्डन्स की ऐतिहासिक 281 रन की पारी भी शामिल है लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गयी 167 रन की पारी को अपने कॅरियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया। लक्ष्मण ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2000 में बनाये गये शतक को अपने 17 शतकों में सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘281 निश्चित तौर पर मेरे लिये बेहद यादगार पारी है। कोलकाता का वह टेस्ट मैच और वह श्रृंखला मेरे लिये यादगार है। लेकिन 167 रन की पारी ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भरा कि मैं उच्चस्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘क्योंकि तब हम जैसी स्थिति में थे और जिस तरह की परिस्थितियां थी। तब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी और हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहे थे। मैंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और यह मेरे लिये महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे मुझे लगा कि मेरे अंदर उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़