हम 200 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेते: स्मिथ

राजकोट। गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की कमजोर गेंदबाजी के सामने 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेती। आरसीबी को 181 रन के लक्ष्य का पीछा करके छह विकेट से हराने के बाद स्मिथ ने कहा, ''उनकी गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है लिहाजा हम 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेते।’’
उन्होंने कहा, ''हमने पहले तीन मैच जीते और फिर सनराजइर्स हैदराबाद से हार गए। मुझे खुशी है कि हम फिर जीत की राह पर लौटे हैं।’’ स्मिथ ने 21 गेंद में 32 रन बनाये जबकि ब्रेंडन मैकुलम ने 42, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 50 और कप्तान सुरेश रैना ने 28 रन जोड़े। स्मिथ ने कहा कि केन विलियमसन के जिस ओवर में 25 रन बने, वह मैच का निर्णायक मोड़ था। उन्होंने कहा, ''मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक खेलने की कोशिश की। रिचर्डसन का वह ओवर टर्निंग प्वाइंट था जिसने 25 रन बने।''
अन्य न्यूज़