हमसे बहुत ज्यादा गलतियां हो रही है: स्टीव स्मिथ

We are having too many collapses to my liking: Smith
[email protected] । Sep 22 2017 3:10PM

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि सभी प्रारूपों में उनकी टीम की बल्लेबाजी नाकाम क्यो हो रही है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह उन्हें रास नहीं आ रहा।

कोलकाता। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि सभी प्रारूपों में उनकी टीम की बल्लेबाजी नाकाम क्यो हो रही है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह उन्हें रास नहीं आ रहा। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के लिये 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट 112 रन पर गंवा दिये और उसके सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाये। पूरी टीम 43–1 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘यह लगातार हो रहा है और मुझे यह रास नहीं आ रहा। हमें इस पर रोक लगानी होगी।’’ वह हालांकि यह नहीं बता सके कि यह खराब तकनीक या रवैये के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा, ''यह कहना कठिन है कि ऐसा क्यो हो रहा है। इसमें बदलाव करना जरूरी है। हमें बेहतर फैसले लेने होंगे। हमें दबाव में अच्छा खेलना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छी तैयारी की है। अब हमें मैदान पर उस पर अमल करना है। हमें अच्छी साझेदारियां करनी होगी और बेवकूफाना गलतियों से बचना होगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ इस तरह की गलतियां नहीं की जा सकती।’’ स्मिथ ने कहा कि सिर्फ बातचीत से काम नहीं चलेगा और खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी रणनीति पर अमल करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘यहां बैठकर बात करने से कुछ नहीं होगा। मैदान पर आपको रणनीति पर अमल करना होगा जो नहीं हो पा रहा।’’ यह पूछने पर कि क्या वे घबराये हुए हैं, उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है। हम पिछले मैच में घबराये थे लेकिन शायद खिलाड़ी अति सतर्कता के चक्कर में बेसिक्स भूल रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़