हमें और साझेदारियां बनानी चाहिए: मिताली राज

जेमिमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह दक्षिण अफ्रीका में अपने पदार्पण के बाद से सुधार कर रही है। इतनी कम उम्र में इतने दौरे उसकी प्रगति के लिये मददगार ही साबित होंगे।
मुंबई। भारतीय कप्तान मिताली राज ने रविवार को टीम साथियों से ‘भागीदारियां बनाने पर काम करने’ की बात कही क्योंकि टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी है। मिताली ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने साझेदारियां बनाने पर काम करना होगा। हमने सिर्फ दो भागीदारियां बनायीं थीं, एक तो सलामी बल्लेबाजों के बीच बनी और दूसरी मेरी व तानिया (भाटिया) के बीच। हमें मध्य के ओवरों में खेलने पर काम करने की जरूरत है।’’
If we can get to 200 with two partnerships, we can definitely go beyond with more partnerships. Captain @M_Raj03 wants her batters to work partnership in the 2nd ODI. #INDvENG pic.twitter.com/BAiGHWCT5U
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2019
सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं थीं , उन्होंने और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी की जिसके बाद मिताली (44) और विकेटकीपर तानिया (25) ने छठे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की।भारत ने 202 रन बनाये लेकिन अपनी गेंदबाज एकता बिष्ट के चार विकेट की बदौलत 66 रन से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मिताली ने कहा, ‘‘हम सिर्फ दो भागीदारियों से 200 का स्कोर बना सकते हैं, अगर दो और बल्लेबाज रन जुटा सकती हैं तो इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर होगा।’’
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की निगाहें जीत हासिल कर श्रृंखला जीतने पर
जेमिमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह दक्षिण अफ्रीका में अपने पदार्पण के बाद से सुधार कर रही है। इतनी कम उम्र में इतने दौरे उसकी प्रगति के लिये मददगार ही साबित होंगे। भारत लंबे समय से अच्छी सलामी जोड़ी की तलाश के लिये जूझता रहा। अब न्यूजीलैंड दौरे के बाद से मुझे अच्छी शुरूआत दिख रही है। ’’
अन्य न्यूज़