पश्चिम बंगाल ने 32वीं बार संतोष ट्राफी जीती

[email protected] । Mar 27 2017 1:16PM

पश्चिम बंगाल ने मनवीर सिंह के 119वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत फाइनल में गोवा को 1-0 से शिकस्त देकर 32वीं बार संतोष ट्राफी अपने नाम की। निर्धारित 90 मिनट के अंदर कोई गोल नहीं हो सका।

बैम्बोलिम। पश्चिम बंगाल ने मनवीर सिंह के 119वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत फाइनल में गोवा को 1-0 से शिकस्त देकर 32वीं बार संतोष ट्राफी अपने नाम की। निर्धारित 90 मिनट के अंदर कोई गोल नहीं हो सका जिसके बाद मनवीर ने अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में गोल कर घरेलू दर्शकों को निराश कर दिया। मनवीर ने शेखोम रोनाल्ड के पास पर बायें पैर से शानदार शाट लगाया और गोल दागा।पांच बार की विजेता गोवा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैच में नियंत्रण बनाया हुआ था लेकिन अतिरिक्त समय में उसका शिंकजा थोड़ा ढीला पड़ गया। 

हालांकि मेजबान को भी मौके मिले लेकिन प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर ने कुछ शानदार बचाव किये।पश्चिम बंगाल का इस तरह 2011 के बाद खिताब जीतने का छह साल का इंतजार खत्म हुआ। गोवा ने पिछली बार 2009 में ट्राफी जीती थी। गोवा तीन बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है, वह 1972 में सेमीफाइनल व 1996 फाइनल में पश्चिम बंगाल से हार गया था। उसने 1990 में केरल के खिलाफ ट्राफी जीती थी

All the updates here:

अन्य न्यूज़